लोयाबाद । प्रतिनिधि/ लोयाबाद पीठ खाद मजार शरीफ के समीप शनिवार की देर रात को जोरीया नदी में अज्ञात चोरों द्वारा लोहा काट रहे गैस कटर एवं सिलेंडर को पुलिस ने जप्त कर थाने लाई !
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मजार शरीफ के पूर्व स्थित जोरिया नदी में ब्रिटिश जमाने के बॉयलर टेंक का लोहा को पुलीया बनाने को लेकर पूर्व में आउटसोर्सिंग द्वारा गिरा कर रखा गया जिसे कल रात लगभग एक बजे अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर लगाकर काटा जा रहा था जिसकी गुप्त सूचना लोयाबाद पुलिस को मिली तत्पश्चात थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू के नेतृत्व में गश्ती पुलीश ने त्वरीत कारवाई करते हुए छापामारी किया हालांकि इसके पूर्व ही उक्त चोर वहॉ से भागने में सफल रहे पुलिस को घटनास्थल से एक गैस कटर तथा पांच गैस सिलेंडर और दो लोहा का प्लेट जिसका वजन लगभग 1 से डेढ़ कुंटल होगा उसे जप्त कर थाने ले आया है थाना प्रभारी श्री मुरमुर ने कहना कि पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही सभी चोर वहां से भाग गये थे जांच की जा रही है ।