धनबाद/ महूदा थाना क्षेत्र के ग्राम भुरुँगिया के रहने वाले राजू गोप की धर्मपत्नी बेबी देवी (25 वर्ष ) और उनके 2 बच्चे अभिमन्यु गोप (3वर्ष ) और अनु कुमारी (5वर्ष ) दिनांक 08/07/2021 को बेबी देवी घर से ये बोलकर निकली महिला समूह के मीटिंग मे जा रही हू घर जल्दी वापस आ जाऊंगी लेकिन बेबी देवी और उनके 2 बच्चे शाम 7 बजे तक अपने घर नही लौटी तब बेबी देवी और बच्चो की तलाश शुरू हो गई लेकिन बेबी देवी का कही अता पता नही मिला*
फिर बेबी देवी के पति राजू गोप ने हताश होकर लापता होने की सूचना महूदा थाना और हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स धनबाद को दिया गया
अगर ये महिला या इनके बच्चे कही दिखे तो महूदा पुलिस या हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स धनबाद टीम को दे
संपर्क सूत्र 96934 22906
Categories: