रायपुर/ छत्तीसगढ़/ छत्तीसगढ़ के उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने जनता जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की धर्मपत्नी रिचा जोगी के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है समिति ने सभी पक्षों की सुनवाई करने के बाद यह फैसला लिया है। समिति के फैसले के मुताबिक ऋचा जोगी के पिता क्रिश्चियन थे। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा उपचुनाव के दौरान ऋचा जोगी की जाति के प्रमाणपत्र का मुद्दा उठा था। उनकी जाति गोंड को जिला स्तरीय प्रमाण पत्र सत्यापन समिति जिला मुंगेली के खारिज कर दिया था।
Categories: