धनबाद। झरिया असलम अंसारी। धनबाद, में वंचित मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में श्री दशरथ चंद्र दस, उप विकास आयुक्त ,(धनबाद) जी को सम्मानित करते हुए वंचित मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी , झारखण्ड प्रभारी रामा शीश चौहान, प्रदेश महा सचिव ,सुनील कुमार वर्मन, उपाध्यक्ष हेम राज चौहान, महिला मोर्चा के श्रीमती रानी शर्मा, द्वारा किया गया,
सम्मानित करते हुए झारखंड प्रभारी रामा शीश चौहान ने आग्रह पूर्वक डीडीसी महोदय से निवेदन किया झारखण्ड में वंचित मुक्ति मोर्चा द्वारा वंचित समाज की महिलाओ, एवम परुषो को रोजगार प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार दे कर झारखण्ड के विकास में योगदान देंगे, केवल सरकार के भरोसे बैठ कर हम बेरोजगारी से मुक्ति नहीं पा सकते है । जब हम बेरोजगार रहेंगे तब सरकार के विकास में हम सहयोग नहीं कर सकेंगे। हमारी मोर्चा सरकार के विकास के साथ साथ वंचित समाज के बच्चो की पढ़ाई एवम खेल में भी आर्थिक सहयोग देने का घोषणा किए।
उप विकास आयुक्त महोदय ने वंचित समाज के उत्थान के लिए झारखण्ड सरकार के तरफ से पूरा सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया,
वंचित मुक्ति मोर्चा बहुत जल्द धनबाद में स्वरोजगार सम्मेलन करके सभी वंचित समाज के लोगो को रोजगार से जोड़ने का कार्य करेंगे।