जांजगीर/चाम्पा/(संवाददाता : अभिषेक शावल) लगातार 4 दिनो से टावर पर चढ़ा था युवक,,,लिखित आश्वाशन मिलने के बाद टावर से उतरा नीचे जांजगीर चांपा जिला के डभरा थाना क्षेत्र के कोमो गांव में चार दिन से एक युवक ने पुलिस और प्रशासन के लिए परेशानी खडा कर दिया था। आखिरकार एडिशनल कलेक्टर और एडिशनल एसपी के द्वारा दी गई समझाईस और लिखित आश्वासन के बाद युवक टावर से उतर गया और अधिकारियो ने राहत की सांस ली । डभरा थाना क्षेत्र के कोमो गांव में लगातार तीन दिन से प्रशासनिक अधिकारियो का दौरा जारी रहा । लेकिन उनका टावर के पास जाना और बुद्धेश्वर पटेल को नीचे उतारने के लिए कोई ठोस आश्वासन नही दे पाने के कारण सभी निराश होकर ही लौटते गए। आखिरकार चौथे दिन एडिशनल कलेक्टर और एडिशनल एसपी कोमो गांव पहुंचे । जहां उन्होने टावर में चढे युवक को समझाईस देते हुए उसकी मांग पूरी करने का लिखित आश्वासन दिया। गौरतलब है कि युवक बुद्धेश्वर की जमीन को आरकेएम पावर प्लांट द्वारा अधिग्रहित किया गया और मुवाबजा के साथ नौकरी का आश्वासन दिया गया था ,कुछ समय तक उसे क्रेन आपरेटर की नौकरी दी गई लेकिन अब उसे निकाल दिया गया ।इतना ही नही बुद्धेश्वर के खिलाफ आरकेएम प्रबंधन ने लाईन लास करने की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। प्रबंधन की इस रवैय्या से परेशान होकर बुद्धेश्वर ने कंपनी के टावर में चढ कर आत्म हत्या करने की चेतावनी दी थी । जिस पर आज जिला प्रशासन की पहल से युवक को समझाईस देकर टावर से नीचे उतारा गया है।