सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब की हुई वर्च्युअल बैठक,संगठन की मजबूती को लेकर किया गया चर्चा

0 Comments

सराईकेला / सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक राजीव नयनम की अध्यक्षता में आज 11 जुलाई 2021 को क्लब सदस्यों के साथ एक वर्च्युअल बैठक संपन्न हुई।इस वर्च्युअल बैठक में संगठन से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में बारी-बारी से सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। बैठक में 20 जुलाई 2021 के बाद राजनगर प्रखंड में सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब की एक बैठक रखे जाने को लेकर भी चर्चा हुई और क्लब से जुड़े राजनगर प्रखंड के पत्रकारों को आपस मे विचार-विमर्श करके एक तिथि निर्धारित किये जाने को कहा गया। साथ ही बैठक में सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब से जुड़े सदस्यों को एक-दूसरे से संपर्क में रहते हुए आपसी- तालमेल बनाए रखने को कहा गया। बैठक के अंत में सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब के सोशल मीडिया प्रभारी गुलाम रब्बानी ने सभी सदस्यों को बैठक में जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया और क्लब के सभी सम्मानित सदस्यों को उन्होंने रथ पर्व की शुभकामनाएं दिया। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रियरंजन, शेख अल्लाउद्दीन, मृत्युंजय बर्मन, मनोज स्वर्णकार, एसएन दुबे, राजीव नयनम, बिमल राय, भाग्यसागर सिंह, गणेश सरकार, प्रताप मिश्रा, शचीन्द्र कुमार दास, उपेन्द्र प्रसाद महतो, रति रंजन नंदा, लाल बहादुर शास्त्री, विनोद वर्मा, बीरेंद्र मंडल, के दुर्गा राव, गुलाम रब्बानी समेत काफी संख्या में क्लब के सदस्य शामिल रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *