11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलने वाले “परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा” का सिविल सर्जन के द्वारा किया गया उद्घाटन

0 Comments

सरायकेला / सिविल सर्जन सरायकेला – खरसावां डॉक्टर हिमांशु भूषण बरवार ने सदर अस्पताल सरायकेला में आज रविवार को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का उद्घाटन किया। 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलने वाले परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा में राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा भी क्षेत्र भ्रमण किया जाना है। पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता तथा जनसंख्या नियंत्रण हेतु एनएसभी एवं महिला बंध्याकरण जैसे कार्य भी किये जायेंगे।
मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि हर साल 11 जुलाई को पूरे विश्व में जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति बढ़ती जनसंख्या की ओर अवश्य ध्यान दें और जनसंख्या नियंत्रण में अपना योगदान भी अवश्य दें। उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि विश्व के कई देशों के सामने एक बड़ी समस्या का रूप ले चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत की जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर है। लोग अगर अब भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूक नहीं होंगे तो वह दिन दूर नहीं जब भारत नंबर एक पायदान पर खड़ा होगा। उन्होंने कहा भारत में जनसंख्या वृद्धि के मुख्य कारण उच्च जन्म दर, न्यूनतम मृत्यु दर, अशिक्षा एवं अज्ञानता, बाल विवाह, अंधविश्वास प्रमुख हैं।
सिविल सर्जन ने सभी डॉक्टर्स, सहिया बहनो एवं स्वास्थ्य विभाग के पूरी टीम को कोरोना काल में अपने एवं अपने परिवार की परवाह किए बगैर टीम भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने हेतु धन्यवाद कहा । उन्होंने कहा सभी के प्रयास एवं जिलेवासियों के सहयोग से जिले में कोरोना के बढ़ते प्रसार को नियंत्रित किया जा सका है, उन्होंने कहा खतरा अभी टला नहीं है, कोरोना संक्रमण के प्रकोप से बचने के लिए हमें सभी आवश्यक एतिहातो का पालन करने की आवश्यकता है। सी एस ने कहा सभी टीम एकजुट होकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने आम लोगों से अपील की और कहा कि लोग जनसंख्या नियंत्रण करने में सहयोग करें तथा स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाकर परिवार नियोजन को सफल बनाएं।मौके पर उपस्थित DRCHO डॉ जुझार मांझी ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस 2021 का थीम “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेवारी है।” परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा के दौरान लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा प्रखंडों के लिए जनसंख्या नियंत्रण हेतु एनएसभी, महिला बंध्याकरण, ओसीपी, अंतरा,  कंडोम तथा आईयूसीडी का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि स्थाई साधन में एनएसभी एवं महिला बंध्याकरण की सुविधा प्रदान की जाती है वही अस्थाई साधन में अंतरा इंजेक्शन का महत्वपूर्ण स्थान है इसे प्रत्येक तीन माह में एक बार दिया जाता है। इसके माला एन., आईयूसीडी आई पिल एवं कंडोम मुख्य साधन है। उन्होंने बताया कि सरायकेला खरसावां जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2020 – 21 में कुल 1125 महिला बंध्याकरण एवं 25 पुरुष नसबंदी कराए गए हैं। इस परिवार नियोजन पखवाड़ा में 300 पुरुष नसबंदी एवं 4500 महिला बंध्याकरण कराने का लक्ष्य है। *पुरुष नसबंदी कराने वाले को सरकार की तरफ से 2000 रुपये, उत्प्रेरक को 300 रुपये वहीं  महिला बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को 1400 रुपये तथा उत्प्रेरक को 200 रुपये सरकार के तरफ से दिया जाएगा।
आज के इस बैठक में उपरोक्त के अलावा DS डॉ बारियल मार्डी, डॉ पति, DPM श्री निर्मल दास, HM श्री संजीत कुमार सभी सहिया बहने एवं अन्य उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *