सराईकेला/ झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए सम्पूर्ण लोकडौन का असर खरसावां में दिख रहा है। खरसावां के सबसे व्यस्त बाजार चांदनीचौक एवं टाउन एरिया के सभी दुकानें शनिवार देर शाम से बंद रहे सड़क पर पसरा रहा सन्नाटा यातायात सेवा भी बंद रही।केवल आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी संस्थान बंद रहे।मालूम हो कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए झारखण्ड सरकार की ओर से वीकेंड लोकडौन के तहत शनिवार देर शाम सेसम्पूर्ण लोकडौन की घोषणा की गई है जो कि सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इसके मद्देनजर सभी सरकारी दिशा निर्देशों का पालन कराने के लिए खरसावां प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।लोगों में जागरूकता बढ़ी है सम्पूर्ण लोकडौन के अनुदेशों का पालन करते हुए लोग अपने अपने घरों में रहे जरूरी सामान की खरीदारी अधिकांश लोगों द्वारा शनिवार शाम तक कर ली गई ।