सराईकेला / गौड़ समाज क्षेत्रीय कमेटी महालिमोरूप के तत्वव्वधान में सरायकेला प्रखंड के मुरूप पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव स्थित श्री कृष्ण मंदिर प्रांगण एवं आसपास क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। इसके साथ साथ पौधारोपण भी किया गाया। इसके बाद कृष्ण जन्माष्टमी पूजा अर्चना का आयोजन करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया, जिसमें वैश्विक महामारी कोरोना संकट को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंस का मेंटेन करते हुए कृष्ण जन्माष्टमी पूजा अर्चना करने का निर्णय लिया गया। पूजा तैयारी हेतु अगली बैठक 25 जुलाई को मंदिर प्रांगण में रखी है। मौके पर गौड़ समाज क्षेत्रीय कमेटी महालिमोरूप के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान,कार्यकारिणी अध्यक्ष कृष्ण कुमार प्रधान,सचिव नागेश्वर प्रधान,कोषाध्यक्ष हेमसागर प्रधान, जगन्नाथ प्रधान,विष्णु प्रधान,आशीष कुमार प्रधान आदि मौजूद थे।