सराईकेला / सरायकेला-खरसावां जिला में हरी सब्जियों के बढ़े दाम ने घरों का बजट ही बिगाड़ कर रख दिया है. बाजार में 40 रुपये से कम में कोई भी सब्जी नहीं मिल रही है. सब्जियों के दाम में हुई बढ़ौतरी से मध्यम व गरीब वर्ग के लोगों के घर का बजट ही बिगड़ गया है. अब तो घरों पर थाली से सब्जी भी गायब होने लगी है. पिछले दो सप्ताह में सब्जियों के दाम में अधिक बढ़ौतरी देखी जा रही है. बैगन के दाम में भी उछाल आया है. 40 रुपये किलो से नीचे बिकने वाला बैगन अब 60 रुपये किलो बिक रही है. टमाटर भी 30 से 40 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है. बिन्स 160 रुपये प्रति किलो, झींगी 40 रुपये, बरबट्टी 60- से 80 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है. अन्य सब्जियों की कीमत में भी वृद्धि हुई है. बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे बारिश तेज होगी, सब्जी और महंगी होगी. इसके अलावे डीजल के दाम में बढ़ौतरी व बाहर से सब्जी नहीं आने के कारण दाम में बढ़ौतरी हुई है. बढ़ती महंगाई के कारण घर पर परोसे जा रहे थाली से सब्जी की कटोरी गायब हो रही है.