लोयाबाद । प्रतिनिधि/आज सुबह उक्त मंदिर प्रांगण में श्री सिंह द्वारा अपने सर्मथकों के साथ पहुँचे और विधिवत पूजा अर्चना किये तत्पश्चात नारियल फोड़कर श्री सिंह ने छत ढलाई निर्माण र्काय में मशाला भरा कढाई उठा कर श्रम दान किये । इस मौके पर श्री सिंह ने छत ढलाई का सारा र्खच स्वंय वहन किये साथ ही उन्होने कहा कि आगे भी उक्त मंदिर निर्माण में होने वाले सारा र्खच में मै सहयोग करने के लिए तत्पर रहूँगा । इन्होंने साथ ही साथ इसका सारा श्रेय यहाँ के स्थानिय जनता को दिये । मौके पर इनके साथ बलेश्वर पाठक ,बबीता सरोज , फिरोज अंसारी,सोनू झा, आदि उपस्थित थे । इसके बाद भव्य संकट मोचन मंदिर निर्माण र्काय में आज दोपहर समय बाघमारा बिधायक ढूल्लू महतो सर्मथको द्वारा श्रमदान किया गया । इस मौके पर भाजपा नेता मनोज चौहान ने कहा कि उक्त मंदिर के शुरुवाती निर्माण फाउण्डेशन से पीलर तक का सारा र्खच विधायक श्री महतो के सौजन्य से पूरा किया गया था बीच में कोवीड को लेकर काम रुक गया था आगे भी मंदिर के साज सज्जा मे सारा र्खच हमलोग करेगें । इसके अलावे बिधायक श्री महतो लोयाबाद क्षेत्र मे 6 – 7 मंदिर का जीर्णद्वार करवा चुके है ।मंदिर श्रम दान करने वालो में मुख्य रूप से चेंबर पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा नेता प्रकाश नोनिया, विधायक प्रतिनिधि दिनेश रवानी , मनोज चौहान, मदन चौहान,चन्दन चौहान, तुलशी वर्णवाल आदि लोग शामील थे ।