दुर्ग/ -भिलाई/ दुर्ग जिले में नए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के आते साथ ही दुर्ग पुलिस ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में आज यातायात पुलिस के द्वारा मोडिफाइव वाहन, अधिक शोर करने वाले वाहन,बगैर नम्बर के वाहनो पर चेकिंग करते हुए ताबड़तोड़ वाहन जप्ती की कार्यवाही की गई जिसमें उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा स्वयं एवं यातायात के सभी जोन प्रभारियो के द्वारा अपने-अपने जोन क्षेत्र में विगत दो दिन के अभियान में शराब के नशे में 23, मोडीफाई/अमानक सायलेंसर में 29, ओव्हर स्पीड में 11 एवं बिना नंबर में 58 कुल-121 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
Categories: