हजारीबाग रोड/ (संवाददाता:लक्ष्मी नारायण पांडेय) सरिया प्रखंड के कैलाटांड पंचायत के बाघानाल गांव में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM) योजना अंतर्गत लगभग 100 किसानों के बीच 2क्विंटल मक्का बीज का वितरण निवर्तमान जिला परिषद सदस्य अर्जुन आर्य तथा निवर्तमान मुखिया/ पंचायत समिति सदस्य के हाथों किया गया।इस संबंध में कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रभासीस कुंडू एवं अविनाश कुमार ने किसानों को कहा कि सरकार गरीब किसानों के हित में योजना के तहत समय-समय पर निःशुल्क अनाज तथा बीज का वितरण करती है।इसी योजना के तहत उन्नत किस्म के मक्का का बीज का वितरण किया गया है।इस दौरान सहायक तकनीकी प्रबंधक ने किसानों को मक्का बीज बोने के तरीके बताए।वहीं जिप सदस्य अर्जुन आर्य ने भी कहा कि किसान समय पर मकई के बीज की बुआई कर इसका लाभ लें।क्षेत्र में हरित क्रांति आ जाए।जिससे कि किसान अन्न के मामले में आत्मनिर्भर हो सकें।इस मौके पर कृषक मित्र नीरा देवी,किसान कौशल्या देवी,यशोदा देवी, जयंती देवी, रंजू देवी, बबीता देवी, सबिता देवी, हरखू पंडित,सुखदेव राम,चंद्रिका पंडित के अलावे बहुत सारे किसान मौजूद थे।