रायपुर/ छत्तीसगढ़/(संवाददाता : अभिषेक शावल) राजधानी पुलिस ने अनोखे अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले महिला और पुरुष की जोड़ी को गिरफ्तार किया है ये जोड़ी कुछ दिन पहले चाकू की नोक पर हाथ-पैर बांध और स्प्रे मारकर बेहोश कर लाखों के सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ किया था ।
मामला 2 जुलाई को डीडी नगर थाना क्षेत्र के सरोना स्थित सालासर ग्रीन्स का था वैक्सीन डोज के बारे में जानकारी लेने के बहाने आरोपी घर पहुंचे थे जिसके बाद आरोपी पानी का बहाना कर पीने के लिए पानी मांगते है और फिर धर्मशीला द्वारा ID कार्ड पूछने पर धक्का मारते हुए उसके पुत्र तनिष्क की गर्दन पर चाकू अड़ाकर कर उसे जान से मारने की धमकी देते है । इतने में आरोपी द्वारा महिला के मुंह पर स्प्रे कर बेहोश करने की कोशिश की जाती है इसके बाद दोनों आरोपी रूम के अंदर जाकर आलमारी से लाखों रुपए कीमती सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ करते है और महिला और बेटे को छोड़ फ्लैट के दरवाजे को बंद कर भाग खड़े होते है। जिसके बाद पूरी घटना की शिकायत महिला ने अपने पति के साथ जाकर डीडी नगर थाना में दर्ज करवाई थी।