सूरजपुर/(संवाददाता : अभिषेक शावल) सूरजपुर जिले में विकास के अभाव मे मंदिरो कि स्थिति दयनिय होते जा रही है,,,जहां स्थानिय लोग मंदिरो के रख रखाव कि मांग कर इन स्थलो को पर्यटन स्थल के रुप मे विकसीत करने कि मांग करते आ रहे है,,ऐसे मे प्रतापपुर क्षेत्र के शिवपुर धाम , पक्की तालाब ,सूर्य मंदिर समेत दर्जनो मंदिरो मे दुर दराज से लोग दर्शन के लिए आते है,,,जहां कोरोना काल के दौर मे मंदिरो के पट बंद होने के कारण श्रद्दालुओ का आना जाना बंद रहा है,,वही नगर पंचायत सूरजपुर के अध्यक्ष कंचन सोनी ने बताया कि नगर पंचायत मे कांग्रेस कि सत्ता आने के बाद से ही मंदीरो के विकास का कार्य किया जा रहा है,,जहां कुछ मंदीरो को पर्यटन स्थल के रुप मे शामिल किया गया है,,वही नगर पंचायत के तमाम मंदीरो का जल्द ही विकास होगा