सराईकेला / सरायकेला खरसावां जिला इकाई द्वारा जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के केंद्रीय नेतृत्व और जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के निर्देश पर जेइसऐफ जिला उपाध्यक्ष पिंकी मोदक और जिला महामंत्री रूपा पति ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन जिले के उपायुक्त को सौंपा। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि आज झारखंड सहित संपूर्ण भारत के 300 जिलों में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के साथियों ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम का पत्र सौंपा। ज्ञापन में बेतहाशा बढ़ती आबादी को अंकुश लगाने के लिए भारत में दो बच्चों का कानून अबिलम्ब लागु करने की मांग की गई है।जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कहा जनसंख्या वृद्धि भारत को विभाजन के रास्ते पर ले जा रही है। ओर देश में गृहयुद्ध के हालत निर्माण किया जा रहा हैं।11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में इस मुहिम से जुड़े प्रत्येक हिन्दूस्तानी को अपने घर में एक दीप जलाना चाहिए ताकि जन जन का संदेश माननीय प्रधानमंत्री तक पहुंचे जिससे जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होने का मार्ग प्रशस्त होगा।