छत्तीसगढ़/(संवाददाता : अभिषेक शावल) ऑनलाइन ऐप के माध्यम से पाकिस्तान इंग्लैंड के मैच में सट्टा संचालित कर रहे थे आरोपी सटोरी प्रतिदिन के मैच में लाखो रूपये का किया जाता था कारोबार पकडे गए सटोरी तेलीबांधा रायपुर एवं डीडी नगर के मूल निवासी सटोरी ऑनलाइन क्रिकेट मज़ा ऐप, क्रिकेट फ़ास्ट लाइव लाइन, क्रिकेट लाइन गुरु ऐप से सट्टे का दाव लगवाते थे
सटोरी इलेक्ट्रॉनिक सट्टा डिवाइस से करते थे ग्राहकों को सम्पर्क
सटोरियों के कब्ज़े से 33 नग मोबाइल, एक लेपटॉप, एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एक टीवी, केलकुलेटर नगद 15000 ₹ जप्त कुल 2,76,000 ₹ कि सामग्री जप्त आरोपियों के विरुद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 258/21 धारा 4(क ) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर कार्यवाही किया गया सट्टा / क्रिकेट सट्टा / जुआ खेलने व खिलाने वालों के विरुद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.