कांकेर/छत्तीसगढ़/ विगत 2 महीने पहले कांकेर वृत्त के अंतर्गत आने वाले पूर्व मंडल भानुप्रतापपुर व सामान्य वन मंडल कांकेर के कई इलाकों में चंदा हाथियों के दल ने आतंक मचा रखा था। जिसके कारण कई घरों सहित खेतो में खड़ी फसल को नुकसान पहुचाया था । इस संबंध में पूर्व वन मंडल भानुप्रतापपुर के DFO मनीष कश्यप ने बताया कि पिछले बार चंदा हाथियों का दल ने , इरागांव और साल्हे में नुकसान किया था । लेकिन इस बार कुछ गांवों में भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया है जिसमें 135 घर के बाड़ियो तक बहुत चुका था । जिसमें कई घरों को काफी क्षति हुई है । जिसको लेकर लगभग 24 लाख की मुआवजे की तैयारी पूर्ण हो गई है। जिससे आने वाले दिनों में मुआवजे की राशि पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा। और उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फिर से वापसी हो सकती है जिसको लेकर हाथी मानव द्वंद के तहत् जंगली हाथियों से बचने के लिए वन परिक्षेत्र भानुप्रतापपुर ,कोरर , दुर्गुकोंदल , के समस्त डिप्टी एवं वन कर्मचारियों , विभागीय मैदानी अमला को एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया ताकि आने वाले समय में हाथियों के आतंक से लोगों को बचाया जा सके ।
Photo -07