बीसीसीएल डायरेक्टर पर्सनल गुरुवार को लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल मे निरीक्षण किए

0 Comments

लोयाबाद । प्रतिनिधि बीसीसीएल डायरेक्टर पर्सनल गुरुवार को लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल मे निरीक्षण किए ! इससे स्थानीय श्रमिकों में खुशी देखी गई !बताया जाता है कि आज सुबह लगभग 11:00 बजे बीसीसीएल डायरेक्टर पर्सनल मल्लिका अर्जुन राव अपने अन्य अधिकारियों के साथ लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे जहां पर अस्पताल अधीक्षक डॉ यू के सिन्हा ने उन्हें फूलों के गुलदस्ता देकर स्वागत किया तत्पश्चात श्री राव ने अस्पताल की ओ टी का निरिक्षण के दौरान चिकित्सको को इसे शीघ्र चालु करने का निर्देश दिये । एक्सरे रूम, पैथोलॉजी रूम, आईज विभाग,समेत अस्पताल की सफाई से लेकर सभी कर्मचारियों एवं चिकित्सकों के मेन पावर व कार्य के बारे में बारी बारी से जांच पड़ताल किए । इसके अलावे अस्पताल के सभी कमरे का भी निरीक्षण किया इस दौरान श्री राव ने सभी कर्मचारियों से बेहतर व्यवस्था के लिए वहां के जरूरतों के बारे में जानकारी लिए ! यह निरिक्षण लगभग 1 घंटे तक चला और वह जांच उपरांत वे वापस चले गए इसके पूर्व श्री राव ने पत्रकारों से कहा कि मैं रूटिंग जांच में आया था उक्त अस्पताल में बेहतर इलाज सेवा के लिए क्या अपने को बेहतर करना है इसके लिए डॉक्टर को बुला कर हम बात करेंगे इनको यहां और क्या-क्या सुविधाएं चाहिए जिससे कि ज्यादा ज्यादा मरीजों को यहां पर रखकर सेवा दिया जा सके अभी मैं यहां के डाँक्टर की मेन पावर को बढ़ाएंगे आवश्यकता अनुसार मेडिकल इक्विपमेंट समेत जरूरत की सामान भी देंगे ।मौके पर सिजुआ महाप्रबंधक पी के दूबे , डा० यु० के सिन्हा, डा० ए डी मीश्रा, डा० आर डी मिश्रा, डा० आर एम गोरीली आदि उपस्थित थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *