धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित चक्रवर्ती नर्सिंग होम में गर्भवती महिला की मौत इलाज में लापरवाही से हो गयी. मौत मामले में रांची से गुरुवार को जांच समिति धनबाद पहुंची. जहां सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर मामले की विस्तृत जानकारी ली.
मामले में शिकायतकर्ता तथा मृतक गर्भवती महिला के पति बबलू सिंह ने बताया कि वह दुग्धा चंद्रपुरा बोकारो जिला का निवासी है. उन्होंने वर्ष 2019 में अपनी पत्नी सोनी कुमारी को इलाज के लिए धनबाद स्थित चक्रवर्ती नर्सिंग होम में भर्ती कराया था.
जहां इलाज के दौरान लापरवाही बरतने पर उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई और वह उन्हें अपनी पत्नी को लेकर रांची जाना पड़ा. जहां उसकी मौत हो गई.
इस बाबत उन्होंने चक्रवर्ती नर्सिंग होम के डॉक्टर देवाशीष चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था. जिसमें धनबाद के सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास भी साक्ष्य व सबूत के साथ छेड़छाड़ करने मामले में संलिप्त थे. जिसके बाद बैंक मोड़ थाने में चिकित्सक और सिविल सर्जन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
जिससे कि पीड़ित पक्ष को न्याय मिल सके. सिविल सर्जन धनबाद गोपाल दास और चक्रवर्ती नर्सिंग होम के डॉक्टर चक्रवर्ती पर मामला दर्ज होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई. इस मामले में जांच टीम जांच के लिए धनबाद पहुंची है.