हाईवा की चपेट में बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत

0 Comments

कोरबा/छत्तीसगढ़/(संवाददाता : अभिषेक शावल)  कोरबा जिला में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं थमने  का नाम नहीं ले रही है आज सुबह एक दंपत्ति अपनी पुत्री को कटघोरा से लेकर अपने ग्रह ग्राम अजगरबहार जा रहा था कि रूमगढ़ा  के पास बालको की तरफ से आ रही हाईवा की चपेट में सामने से दोनों की भिड़ंत हो गई जिस पर बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई लोगों ने मार्ग अवरुद्ध कर कुछ देर के लिए चक्का जाम कर दिया था मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर मोर्चे को संभाला कुछ देर के बाद प्रशासनिक अमला के तरफ से कोरबा  एसडीएम सुनील नायक मौके पर पहुंचे और 25000 तत्कालिक सहायता राशि देने का वादा कर तत्काल 25000 मृतक के परिजनों को दिया गया तब कहीं जाकर मृतक के परिजनों ने लाश को पुलिस के  द्वारा उठाने दिया  एवं पीएम के लिए भेज गया l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *