धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। लोदना क्षेत्र संख्या 10 के अंतर्गत श्रमिक कालोनियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे महामारी फैलने की प्रबल संभावना बनी हुई है। श्रमिक वासियों ने बताया कि कभी कबार सफाई कर्मी के द्वारा सफाई किया जाता है परंतु कई महीनों बीत जाने के बाद भी कॉलोनियों में सफाई नहीं होने से नाली का पानी कॉलोनियों में प्रवेश हो जाता है। जिससे कि महामारी फैलने की प्रबल संभावना बन जाता है। कोलियरी के मजदूरों का कहना है कि अधिकारियों के पास मांग करने पर कभी कबार सफाई कर्मी को भेजा जाता है वर्षा होने पर ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव नहीं किया जाता है
ऐसा एनबीसी परघबाद, न्यू कॉलोनी जयरामपुर जिला गोंडा, बरारी दो नंबर एवं बूढ़ी बांध इन सभी स्थानों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है श्रमिकों ने बताया कि मानसून आते ही और भी गंदगी दिखने लगा है समय रहते सफाई कर्मी को लगाकर सभी कॉलोनियों में सफाई कराने की मजदूरों ने मांग किया है सफाई कर्मी सलोनी पहुंचते हैं परंतु वह महज घूम घूम कर चले जाते हैं अधिकारियों को चाहिए कि कॉलोनियों में घूम घूम कर सफाई कर्मी को लगाकर सफाई करावे ने बताया कि इस क्षेत्र के अधिकारियों के बांग्ला में अधिकांश सफाई कर्मी को लगाया जाता है इस क्षेत्र में सफाई कर्मी बहुत ही नाम मात्र के है सभी सेवा नियुक्त हो चुके हैं इसलिए अधिकारियों के बंगले में ना भेज कर कॉलोनियों में लगाया जाए जिससे कि कॉलोनी में सफाई हो