आई जी का ऑचक निरीक्षण

0 Comments

मुंगेली/छत्तीसगढ़/(संवाददाता : अभिषेक शावल) बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी आज मुंगेली जिले के दौरे पर रहे उन्होंने कोतवाली थाना का औचक निरीक्षण किया जहां वो आरक्षकों की वर्दी में लगे इंग्लिश में लिखे नेम प्लेट को देखकर आरक्षकों को फटकार लगाई साथ ही उन्होंने हिंदी में लिखे आरक्षकों को इनाम के लिए चिन्हित किया..आईजी रतनलाल डांगी परेड की सलामी के बाद मुंगेली कोतवाली थाना का निरीक्षण किया साथ उन्होंने बेहतर पुलिस करने वाले पुलिस कर्मचारियों को इनाम भी दिया वही इसके बाद आईजी लालपुर थाना में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की,,,मीडिया से मुखातिब होते हुए आईजी डांगी ने बताया कि बेहतर पुलिस के लिए निरीक्षण की जरूरत है और जहा कमी पाई जाती है उसके लिए दिशा निर्देश दिए जाते है…पिछले दिनों डीजीपी द्वारा जुआ सट्टे को लेकर सख्त निर्देश पर उन्होंने बताया कि शिकायत आती है जिसमें समय समय पर कार्रवाई की जाती है साथ ही उन्होंने आमजनों से अपील की है इस तरह की शिकायत हो तो उन्हें व्हाट्सएप में जानकारी दे जिसपर निश्चित कार्रवाई की बात कही…वही उन्होंने खुड़िया चौकी के बन्द के मामले पर पत्रकारों से फीडबैक ली और पूछा कि बन्द होना चाहिए कि खुलना चाहिए जिसपर पत्रकारों ने खुले रहने की बात पर हामी भरी है इससे यह कयास लगाई जा रही है कि खुड़िया चौकी बन्द नही बल्कि यथावत रहेगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *