पेण्ड्रा/(संवाददाता : अभिषेक शावल) जीपीएम जिला के गौरेला विकास खण्ड में मत्स्य विभाग द्वारा चाइनीज हैचरी बीज उत्पादन से हजारों किसानो को लाभान्वित किया जा रहा है विभाग के उप संचालक ए. के. निगम ने बताया कि उत्पादन इकाई के माध्यम से उच्च क़्वालिटी के स्पान का उत्पादन किया गया है हर साल विभाग को 4 करोड़ मत्स्य स्पान उत्पादन का लक्ष्य रहता है जिसमे से 145 लाख स्पान का उत्पादन कर किसानों को वितरित किया जा चुका है !
Categories: