बिलासपुर/छत्तीसगढ़/ (संवाददाता : अभिषेक शावल) पेट्रोल-डीजल के बढ़े कीमतों के बीच बिलासपुर के रतनपुर में उस वक्त डीजल की लूट मच गई, जब एक डीजल टैंकर गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। लोगों को जैसे ही डीजल टैंकर पलटने की जानकारी मिली, जान जोखिम में डालकर लोग डब्बा बाल्टी में डीजल भर भरकर ले जाने लगे।
दरअसल, बताया जा रहा है डीजल लेकर टैंकर गाड़ी बिलासपुर से कोरबा जा रही थी। अभी गाड़ी रतनपुर के खूंटाघाट बड़े नहर के पास पहुंची ही थी कि, टैंकर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गई। जिसके बाद टैंकर से डीजल का रिसाव होने लगा। इस दौरान इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीण इसकी जानकारी पाकर टैंकर पर टूट पड़े और देखते ही देखते डीजल की लूट मच गई। टैंकर से रिसाव हुए डीजल को लोग डब्बा और बाल्टी में भर भरकर ले जाने लगे। इस दौरान पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची, उसके बावजूद लोगो की भीड़ जान जोखिम में डालकर डीजल ले जाने के लिए जुटी रही।