बालोद/(संवाददाता : अभिषेक शावल) नक्सलियों के गढ़ से बालोद जिले की जिम्मेदारी सम्भालने पहुंचे नये पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया इस दौरान उन्होंने जिले के सभी थाना चैंकी प्रभारियों की मिटिंग आयोजित कर उनसे मुलाकात की नये एसपी सदानंद ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता अवैध रूप से बिक रहे शराब, सट्टा, जुआ पर लगाम लगाने भरपूर प्रयास किया जायेगा साथ ही यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने, अपराध नियंत्रण करने, अपराध घटित होने पर जल्द अपराधियों को पकड़े, महिला सुरक्षा, बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात उन्होने कही ग्रामीण स्तर पर पुलिस सूचनातंत्र को मजबूती देने बीट पुलिसिंग के तहत गांव के कोटवारों की बैठक आयोजित करने की बात पुलिस कप्तान सदानंद कुमार ने की !