धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) रेड क्रॉस सोसाइटी में वैक्सीनेशन को लेकर गुरुवार को एक बार फिर काफी हो हंगामा देखने को मिला. लोगों ने अव्यवस्था और वैक्सीन लेने के लिए पहले एंट्री करवाने के बावजूद वैक्सीन नहीं देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हंगामा के कारण 11:30 बजे तक वैक्सीनेशन कार्य शुरू नहीं हो सका था.
वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी में उपस्थित सुरक्षा गार्ड ने बताया कि यहां कुर्सी लगी हुई है और जो पहले आकर कुर्सी पर बैठे हुए हैं उन्हें पहले डोज लगेगा इसी तरह से एक-एक कर 90 महिला और 90 पुरुष को वैक्सीन दिया जाएगा. लेकिन यहां कई लोग पहुंचे हुए हैं सभी कह रहे हैं पहले हम आए हैं पहले हम आए हैं लेकिन हम लोग व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कुर्सी को लाइन बनाकर रखे हैं और जो पहले कुर्सी पर बैठे हुए हैं उसी सिस्टम से वैक्सीन देंगे. लेकिन हो हंगामा के कारण वैक्सीनेशन का कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है.