बिरनी/ गिरिडीह/(सकलदेव पंडित) बिरनी प्रखंड के तुलशीटांड़ पंचायत अंतर्गत केंदुवाडीह में तीन बच्चे की मां 30 वर्षीय नीलम देवी की सन्दिग्ध हालत में घर पर मौत हो गई । इस मामले में मृतक के पिता देवघर जिला सारठ के बभनगामा के नुनेश्वर पोदार ने बिरनी थाना में आवेदन देकर दहेज हत्या का एफआईआर दर्ज कराया है। इस मामले में अपने दामाद दिनेश्वर सोनार समधी नागेश्वर सोनार, समधिन सुमित्रा देवी पर एफआईआर दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान करने में जुट गए है। हालांकि इस मामले में पुलिस अब तक किसी आरोपित को गिरफ्तार नही किया है। लेकिन पुलिस आरोपितों को सीघ्र ही गिरफ्तार करने ई दावा कर रहे है। मृतक के पिता ने कहा कि वर्ष 2011 में पुत्री की विवाह बिरनी के नागेश्वर सोनार के पुत्र दिनेश सोनार से भरपूर दान दहेज देकर हिन्दू रीति रिवाज से विवाह हुई है। विवाह के कुछ माह तक दाम्पत्य जीवन ठीक ठाक रहा। उसके बाद दामाद व समधी समधिन पुत्री को पुनः अपने मायके से दहेज बतौर दो लाख रुपये मांग कर लाने के लिए कहने लगे। पुत्री ने उसे मना कर दिया । उसके बाद उक्त सभी लोग प्रताड़ित कर मार पीट करने लगे। लेकिन पुत्री ने ससुराल में ही रहकर सभी से संघर्ष करते रहे। इस बीच पुत्री को तीन बच्चे भी हुआ है। पुनः पुत्री तीन माह की गर्भवती है। ससुराल वाले उसे गर्भपात के लिए दबाव बनाने लगा। लेकिन पुत्री गर्भपात कराने के लिए तैयार नही हुई। तो उक्त सभी लोगो ने पुत्रिको गला दबाकर हत्या साक्ष्य छिपाने के लिए पुत्री को गर्भपात होने की जबरन जहर खिला दिया। बतादे की तीन बच्चे की मां की मौत पर कोई तो सर्पदंश से तो कोई गर्भपात की दवा खाने से उसकी मौत होने की बात कह रहा है। लेकिन उस बात को किसी को भी गले से नीचे उतर नही रह है। पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने पर ही इस मामले की राज खुल सकता है। सभी लोग पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने का इंतजार में है। थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह ने कहा कि दहेज हत्या का एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों की सीघ्र ही गिरफ्तारी होगी। पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की राज खुल सकता है।