सराईकेला / गुरुकुल के निदेशक एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के झारखंड प्रदेश के युथ सेल के आईटी को-ऑर्डिनेटर गजेंद्र नाथ चौहान ने कोल्हान विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की समस्याओं से सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ला को अवगत कराया। उन्होने कहा कि जिस तरह पूरा राज्य कोरोना महामारी से जूझ रहा है इस दौरान विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि निजी बीएड कॉलेज के द्वारा कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से नामांकन और फीस से जुड़ी जानकारी स्पष्ट नहीं होने से विद्यार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है . विश्वविद्यालय ने आदेश जारी किया है कि निजी बीएड कॉलेज 1.40 लाख से ज्यादा फीस नहीं ले सकते लेकिन बहुत सारे निजी बीएड कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट पर फीस की जानकारी स्पष्ट नहीं देने से विद्यार्थी काफी परेशान है है कि उन्हें किस सेमेस्टर में कितनी फीस देनी होगी. सभी निजी कॉलेज अपने वेबसाइट पर नई निर्धारित फीस को अतिशीघ्र अपलोड करें. उन्होंने कहा कि सरायकेला खरसावां क्षेत्र में एक भी कॉलेज में गणित विषय में पीजी की पढ़ाई नहीं होती है जिससे यहां के विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है उन्होंने आग्रह किया है कि काशी साहू कॉलेज, सराइकेला में गणित विषय की पीजी की पढ़ाई शुरू करवाने के लिए जल्द पहल किया जाए. वैसे कॉलेज जहां छात्रों के ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था नहीं की गई है वहां कॉलेज स्तर पर नामांकन की व्यवस्था कराई जाए. उन्होने आग्रह किया कि इन विषयों पर संज्ञान लेते हुए समाधान जल्द से जल्द निकाला जाए ताकि विद्यार्थियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।