धनबाद नए एसएसपी संजीव कुमार ने किया पदभार ग्रहण! एसएसपी असीम विक्रांत मिंज से लिया पदभार

0 Comments

 धनबाद/ जिले में पदस्थापित वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार बुधवार की दोपहर एसएसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने निर्वतमान एसएसपी असीम विक्रांत मिंज से पदभार लिया. मौके पर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया गया.
पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकर लगाम कसने की रणनीति बनाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बढ़ती दूरी को भी कम किया जाएगा.

निर्वातमान एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने धनबाद के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोयलांचल में लोगों का काफी अच्छा सहयोग मिला. जिसकी वजह से उन्होंने कई बड़े काम सफलतापूर्वक पूरे किए. उन्होंने कहा कि उनके साथ टीमवर्क निभाने के लिए सबों को धन्यवाद.
मालूम हो कि सोमवार की शाम झारखंड प्रदेश के कई जिले के पुलिस कप्तानों की ट्रांसफर की गई थी. जिसमें धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज का भी तबादला किया गया था

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *