आजसू पार्टी झारखंड के शहीदो महापुरुष के प्रतीमाओ के समीप 27%आरक्षण को मुद्दे को लेकर धारणा देगे

0 Comments

धनबाद/ आजसू पार्टी धनबाद जिला कि बैठक कतरास रोड मटकुरिया स्थित सपना अपार्टमेंट आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष सदानन्द महतो उर्फ मंटू महतो की अध्यक्षता में हुई जिस्में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार की पुर्व मंत्री एवम धनबाद जिला के विधानसभा प्रभारी आदरणीय उमाकांत रजक उपस्थित थे जिस बैठक की संचालक आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य रतिलाल महतो ने कि जिस में बैठक की प्रमुख मुद्दा नगर निगम चुनाव एवम आजसू पार्टी महानगर, नगर, प्रखंड कमिटी की चुनाव आगामी 15/07/2021 तक चुनाव कराते हुए नय पदाधिकारी की सूची आदरणीय प्रभारी महोदय के पास समर्पित करना है भिन्न तृतीय पर अनेको प्रमुख मुद्दा को लेकर निर्णय लिया गया है जिसमें दिनांक 08/08/2021को धनबाद जिला के अन्तर्गत समस्त झारखंड के शहीदो महापुरुष के प्रतीमाओ के समीप 27%आरक्षण को मुद्दे को लेकर धारणा देगे एवम दिनांक 09/08/2021 को महापुरुषो के प्रतीमाओ के स्थल के पास क्रान्ति दिवस के रूप में मनाएगी साथ ही जिले के विभिन्न प्रखंडो में चुनाव कराने के उद्देश्य से आदरणीय प्रभारी उमाकांत रजक जी के द्वारा चुनाव प्रभारी बनाया गया है जिसमें
धनबाद =राधेश्याम गोस्वामी ,निरसा कलियासुल प्रखंड =रतिलाल महतो एवम संतोष कुशवाहा, बलियापुर प्रखंड =सदानन्द महतो उर्फ मंटू महतो, बाघमारा प्रखंड =अवधेश यादव एवम उदय शर्मा, निरसा =प्रमोद चौरसिया एवम रमाशंकर तिवारी, एगारकुण्ड प्रखंड =दिनेश राय एवम बलराम महतो, पूर्वी टुन्डी प्रखंड = संतोष महतो, टुन्डी =सफीक आलम, तोपचाची प्रखंड =जितेंद्र महतो, एवम रमेश मुनी, गोबिन्दपुर प्रखंड =गुलाम हसन पप्पू एवम मोहम्मद एकरामुल, चिरकुण्डा नगर परिषद =विरेन्द्र निषाद, राजगंज मंडल =कुल्लू चौधरी एवम मोहम्मद महबूब आलम धनबाद महानगर =हलधर महतो

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *