धनबाद/ जामाडोबा स्थित झारखंड प्रदेश किन्नर समाज के अध्यक्ष छमछम देवी के आवास पर चासनाला स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी प्रतिमा दत्ता के देख-रेख में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें किन्नर समाज के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संगठन देवी सहित कई किन्नरों ने कोरोना का टीका लिया.
इस दौरान अध्यक्ष छमछम देवी ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने सराहनीय काम किया है. उन्होंने हमारे आवास पर किन्नरों को इस वैश्विक महामारी कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीन का डोज दिया.
उन्होंने यह भी कहा की देश को कोरोना मुक्त करने के लिए किन्नर समाज के साथ-साथ आम लोग भी आगे आएं और वैक्सीनेशन में भाग लें.
Categories: