जाने-माने हस्ती दिलीप कुमार के निधन पर शोक संवेदना की लगा तांता

0 Comments

धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। जाने-माने हस्ती फिल्मी दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले दिलीप कुमार के निधन से धनबाद कोयला अंचल में शोक की लहर दौड़ गई। धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। मुंबई दुनिया के बादशाह माने जाने वाले फिल्मी हस्तियों का हीरो पुराने जमाने के सुपरस्टार दिलीप कुमार, युसूफ खान लगातार जिंदगी और मौत से चल रहे थे लड़ रहे थे आखिरकार उन्होंने जिंदगी हार गई और मौत जीत गई। उनके चाहने वाले उन पर मरने वाले पुराने जमाने के लोग एवं नए युवा पीढ़ी ने भी शोक संवेदना करते हुए उन्हें ईश्वर अल्लाह से दुआ किया गया कि उन्हें जन्नतुल फिरदोस में आला से आला मुकाम अता फरमाए
मुख्य रूप से वंचित समाज के नेता बिहार झारखंड प्रभारी राम आशीष चौहान लोजपा नेता मिथलेश पासवान मुंद्रिका पासवान, कांग्रेस नेता फैयाज अहमद, आरिफ आलम, किशोर कुमार, भगवान दास, एस एस जामा, संतोष महतो, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ धनबाद जिला महानगर अध्यक्ष नौशाद खान योगेंद्र यादव बबलू फरीदी जाहिद क्रांति राजद के असलम खान, के अलावा वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कैसर साहब साने रहमत सभी ने कहां है कि एक महान हस्ती भारत में हम लोगों ने खो दिया उनकी कमी मनोरंजन के केंद्र में हमेशा खेलती रहेगी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगा जब उनके बताए रास्ते पर लोग चलेंगे और हमेशा उन्हें दिल से याद करेंगे उनकी अदायगी एवं उनकी कलाकारी वह हमेशा याद रखने की जरूरत है, दिलीप कुमार की फिल्म हमारे वतन भारत के लिए आपसी भाईचारे की का पैगाम देते हुए उन्होंने कई ऐसी फिल्म बनाएं जो हिंदुस्तान के अलावा विदेशों में भी काफीनाम रोशन किए।

मो ० शरीफ रज़ा

वही धनबाद जिला के पूर्व शिक्षक संघ के अध्यक्ष मोo शरीफ राजा ने खराजे अक़ीदत पेश करते हुए कहा कि आज दिलीप कुमार ( यूसुफ खान ) हमारे बीच नहीं रहे , एक दुखद पल है 1922 में जन्मे , 98 साल की उम्र उनकी मौत हुई !
हिंदुजा अस्पताल में आखरी सांस ली ,ट्रेजडी किंग के नाम से पूरी दुनिया जानती थी !
मुग़ल आज़म , देवदास ,गंगा यमुना ,कर्मा में अदा कारी के लिए हमेशा याद किये जायेंगे किरदार को जीवंत बना देते थे डायलाग बोलने की अंदाज़ निराली थी , मात्र 60 फिल्मों में काम किया !
एक अदाकार नहीं एक अंजुमन का नाम दिलीप कुमार था ! हज़ारों साल में ऐसे लोग जन्म लेते हैं



  

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *