सिंदरी /(संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) गौशाला ओपी क्षेत्र स्थित गौशाला बाजार हनुमान मंदिर की देखरेख करने वाले लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का आरोप है कि एलएंडटी द्वारा पाइपलाइन बिछाने में सड़क टूट गई व मन्दिर के चबूतरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। खबरों के हवाले से बताया गया कि जब श्रद्घालुओं द्वारा यह मामला एलएंडटी प्रबंधन के समक्ष रखा गया तो पहले कथित तौर पर इन्हें मौखिक आश्वासन दिया गया कि जल्द ही चबूतरे की मरम्मत कर दी जाएगी। आरोप है कि अभी तक मंदिर परिसर के आसपास काम न होने से यहां बारिश के कारण पानी का जमाव हर दिन देखने को मिलता है जिससे यहां के लोगों में कंपनी को लेकर खासी नाराजगी देखी जा रही है। मंदिर की देखरेख करने वाले व पुजारियों का कहना है एलएंडटी हमें अब नजरंदाज कर रही है। इनमें श्रीनिवास जी, नवल किशोर साह, राज कुमार साव, मनु गिरी, मेघराज, राहुल अग्रवाल, कमलेश, मंटू गुप्ता, रोशन साव व कई अन्य लोगों ने संकेत दिया है कि कंपनी अपने आश्वासन के तहत मंदिर के टूटे चबूतरे की मरम्मत से अगर आनाकानी करती है तो व्यापक आन्दोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि शीघ्र ही श्रद्धालुओं का एक प्रतिनिधिमंडल संबंधित कंपनी के प्रबंधन से मुलाकात करने की तैयारी में है। संकेत दिया गया है कि बातचीत से यदि समाधान की राह नहीं निकली तो आन्दोलन तय है। इस मामले में कंपनी के प्रबंधन की फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।