पदमपुर में दो दिवसीय महिला जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

0 Comments

सराईकेला / राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय, जमशेदपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय महिला जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सरायकेला प्रखंड के अंतर्गत पदमपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में किया गया।
विस्तृत जानकारी देते हुए बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक श्री हेमसागर प्रधान ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन बोर्ड के शिक्षा पदाधिकारी श्री राज किशोर गोप ने किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की भारी कमी के कारण लोग केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह रहे हैं। आगे उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि वे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपना कौशल विकास करें तथा आर्थिक उन्नयन हेतु रोजगार गतिविधियों का सृजन करें । आगे श्री गोप ने कोरोना वैश्विक महामारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय कोरोना का टीका लेना है जिससे मानव जीवन को बचा जा सकता है।उन्होंने आगे दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में टीका के प्रति नकारात्मक विचार फैला हुआ है जिसके कारण लोग टीका लेने से परहेज कर रहे है, जो सही नही है। कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक श्री हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने उज्जवला योजना, कौशल विकास स्वरोजगार योजना, आयुष्मान भारत योजना, बैंक ऋण मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, के बारे में प्रतिभागियों को बताया। इस कार्यक्रम में कुल 40 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बोर्ड की ओर से 2 दिन का दैनिक भत्ता ₹500 उनके बैंक खाते में डीबीटी योजना के तहत प्रदान किया जाएगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुषमा महतो ,चंद्रकला महतो,पूजा पूर्ति, प्रिया रानी महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *