सराईकेला/ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज सुबह निधन हो गया। नगर पंचायत उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने स्व० श्री कुमार के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि एवं संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि दिलीप कुमार का निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।98 वर्ष के दिलीप कुमार लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारी से ग्रसित थे। सुपरस्टार अभिनेता दिलीप कुमार को 30 जून को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा जगत के रुपहले पर्दे पर लंबे समय लगभग चार दशकों तक अपने उम्दा अभिनय से लोगों का मनोरंजन किया वे वोलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक थे।पुण्यात्मा को कोटिशः नमन।
Categories: