कटघोरा/छत्तीसगढ़/(संवाददाता : अभिषेक शावल) जिला कोरबा के बाकीं मोगरा थाना अंतर्गत ग्राम तेलसरा मे बरसात कि पानी निकासी को लेकर हुई विवाद ने ले ली एक युवक की जान ग्राम तेलसरा मे बीती कल शाम को पानी निकासी को लेकर आपस मे 2 व्यक्ति भीड गये छोटी सी बात को लेकर जसपाल सिंह कवंर ने ताबड़तोड़ डंडे से संत राम यादव के सिर पर किया प्रहार संतराम यादव बेहोस होकर ज़मीन पर गिर पड़ा जसपाल सिंह ने घायल संतराम को अपने भाई के साथ बाकी मोगरा एसईसीएल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने संतराम यादव को मृत घोषित कर दिया इतना सुनते ही दोनों भाई हॉस्पिटल से भाग खड़े हुए इधर मृतक संतराम यादव को हॉस्पिटल ले जाते देख मृतक संतराम की पत्नी ने बाकी मोगरा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई बाकी मोगरा थाना से पुलिस स्टाफ ने ग्राम तेलसरा जा कर इस घटना की तह तक जाकर जांच पड़ताल किया गया और आरोपी को धर दबोचा आरोपी जसपाल सिंह कंवर के ऊपर वैधानिक कार्रवाई करते हुए धारा 302 के तहत जेल भेज दिया गया है