रायपुर/ छत्तीसगढ़/(संवाददाता : अभिषेक शावल) छतिसगढ़ हाउसिंग बोर्ड अब सस्ते दर पर लोगो को घर मुहैया कराएगा, प्रदेश भर में हाउसिंग बोर्ड के करोड़ों की संपत्ति को बेचने का बड़ा फैसला लिया गया है फैसले के मुताबिक बोर्ड ने सारी संपत्ति मूल कीमत में ही बेचने जा रही है बोर्ड ने फ्लैट, दुकान, घर की किमातो को आधा करने का फैसला लिया हैं इन्हे बेचने की कोशिश में भाड़ा कृह व्यवस्था को भी लागू करने का फैसला किया है इस व्यवस्था के तहत लोगों को 35 फीसदी राशि जमा करने पर घर और दुकान का सौमित्र मिल जाएगा, हाउसिंग बोर्ड खुद फाइनेंस करेगा जिसके आधार पर लोगो को 5 , 10 या 12 सालों की किस्त पे इसे चुका सकते है बोर्ड मीटिंग में इस प्रस्ताव को।हरी झंडी दे दी गई हैं सुक्रित प्रस्ताव को कैबिनेट की मजूरी के लिए भेजा गया है और जल्द ही प्रदेश वासियों को घर सस्ते दर पर मिलना शुरू हो जायेगा।