सराईकेला / आज भाजपा नगर समिति खरसावां के द्वारा कालीमंदिर प्रांगण में सरकार द्वारा जारी कोविड 19 अनुदेशों का पालन करते हुए नगर अध्यक्ष नयन नायक के नेतृत्व में भारतीय जनसंघ के संस्थापक, शिक्षाविद् और चिन्तक डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मनाया गया । इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्व० डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यर्पण कर,नमन करते हुए पार्टी और देश के लिए उनके योगदान को याद किया गया।
मौके पर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो ने कोटिशः नमन करते हुए कहा कि आज पूरे देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मनाई जा रही है ‘एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नही चलेंगे’ का नारा देने वाले, कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले, जनसंघ के संस्थापक आदरणीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।‘ ऐसे महान विभूति के जीवनादर्शों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमे अपने दैनिक जीवन मे आत्मसात करने की जरूरत है।
मौके पर उक्त के अलावा खरसावां नगर प्रभारी प्रदीप सिंह देव,प्रकाश मुखी,नगर विकास आवास प्रतिनिधि सुशील सारंगी,नगर महामंत्री साम्बो राउत,भूपेंद्र सिंह देव,उमेश बोदरा,मुन्ना डे,देवाशीष कर,समीर नायक,प्रवीण सारंगी,संजय दे,जोटीया पात्रो समेत अन्य उपस्थित रहे।