सुरजपुर/छत्तीसगढ़/(संवाददाता : अभिषेक शावल) सूरजपुर जिले मे कोरोना के दुसरी लहर पुरी तरह से कमजोर हो चुका है,,जहां अब कोरोना के रोजना कम मामले सामने आ रहे है,,तो वही कोविड टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगो को रोजाना जागरुक कर रहा है,,ऐसे मे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 कि सदस्य व भाजपा महिला मोर्चा कि जिलाध्यक्ष लक्ष्मी राजवाड़े ने कोरोना के जंग जीतने के लिए ग्रामिणो के बीच टीकाकरण कि जागरुकता कि मुहिम छेड़े हुई है,,जहां लक्ष्मी राजवाड़े ने एक टीकाकरण जागरुकता रथ लेकर रोजाना ग्रामिणो को जागरुक करने के लिए निकल पड़ी है,,,और गांव गांव मे जाकर लोगो को टीकाकरण के लिए जागरुक कर रही है,,,जहां कोरोना संक्रमण के मामलो के आंकड़े कि रफ्तार थमते ही ग्रामिण इलाको मे लोगो मे फिर एक बार कोरोना नियमो के पालन और टीकाकरण के लिए जागरुकता का अभाव नजर आ रहा है,,ऐसे मे लक्ष्मी राजवाड़े अपने इलाके को शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण के साथ कोरोना कि जंग जीतने के लिए निकल पङी है,,,जहां लक्ष्मी राजवाङे ने बताया कि अब भी गांवो मे टीकाकरण को लेकर लोगो मे जागरुकता का अभाव है ऐसे मे लोगो को जागरुक करने कि मुहिम आगे भी जारी रहेगी…बहरहाल लक्ष्मी राजवाङे कि पहल से क्षेत्र मे टीकाकरण जागरुकता रथ निश्चित ही ग्रामिणो मे टीकाकरण के लिए जागरुक करने कि अलख जगाते नजर आ रही है,,,