धनबाद/ शहर के एक निजी होटल में गुरुवार को रोटरी क्लब ऑफ धनबाद तथा द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन धनबाद से भाजपा विधायक राज सिन्हा ने किया.
विधायक राज सिन्हा ने बताया कि डॉक्टर्स डे तथा सीए डे के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. वर्तमान परिवेश में वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे को देखते हुए रक्तदान ही महादान है. रक्तदान से लोगों को जीवनदान मिल सकता है. ऐसे में इस महामारी काल में रक्तदान कर लोगों की जान को बचाया जा सकता है. शिविर में शहर के कई लोगों ने रख्तदान किया.
Categories: