धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) शहर के स्टेशन रोड स्थित होटलों तथा फल दुकानों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम शुक्रवार को दल-बल के साथ जांच करने पहुंची. जिसके तहत नगर निगम ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के नेतृत्व में फल दुकानों द्वारा सड़क पर फैलाए जा रहे गंदगी को लेकर सख्त हिदायत दिया.
निगम के अधिकारियों ने बताया कि शहर में साफ सफाई तथा यूजर चार्ज वसूली को लेकर विभाग गंभीर है. जिस भी दुकानदार को गंदगी फैलाते पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
वहीं निगम के अधिकारियों ने फैलाई गई गंदगी को एक जगह इकट्ठा कराया और भविष्य में दोबारा गंदगी न फैले इसके लिए दुकनकादों को फटकार भी लगाई.
जबकि स्टेशन रोड के ही कई होटलों में दबिश देते हुए निगम ने ग्राहकों को परोसे जाने वाले भोजन की भी जांच की. जिसके तहत भारत हिंदू होटल में काफी खराब गुणवत्ता के बासी खाना मिलने पर अधिकारियों ने होटल प्रबंधन को फटकार लगाते हुए खराब खाना फेंकने का निर्देश दिया.
धनबाद नगर निगम के फूड सेफ्टी ऑफिसर अनिल कुमार ने बताया कि भविष्य में भी विभाग द्वारा अभियान जारी रखा जाएगा. इसके अलावा दुकानदारों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाएगा. निगम द्वारा निर्देशित एहतियातों का पालन नहीं करने पर दोषी दुकानदार से जुर्माना वसूला जायेगा.