एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली में चुनाव आते ही नेताओं के वादों की बौछार

0 Comments

भूली/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली में एक बार फिर अंधेरा कायम हो गया विगत कई वर्षों से भूली में सड़क पानी तथा बिजली के मुद्दे चरम पर रहती है वहीं अन्य अधिक पावर कट व लो वोल्टेज की समस्या से परेशान होली के तमाम जनता परेशान दिखी जाती है ! वही भूली की जनसंख्या लगभग 89,585 है इतनी जनसंख्या के बीच भूली में सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न होती है तो सड़क पानी और बिजली की वही इस समस्या से बीसीसीएल प्रबंधक को कोई मतलब नहीं है उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया हालांकि कुछ वर्षों पूर्व जेबीएनएल का कार्य भूली में जोर शोर से चल रही थी पर ना जाने किस प्रतिनिधि की नजर उस पर लग गई और अचानक जेवीवीएनएल का कार्य को ठप कर दिया गया

एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली में एक बार फिर अंधेरा कायम हो गया विगत कई वर्षों से भूली में सड़क पानी तथा बिजली के मुद्दे चरम पर रहती है वहीं अन्य अधिक पावर कट व लो वोल्टेज की समस्या से परेशान होली के तमाम जनता परेशान दिखी जाती है ! वही भूली की जनसंख्या लगभग 89,585 है इतनी जनसंख्या के बीच भूली में सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न होती है तो सड़क पानी और बिजली की वही इस समस्या से बीसीसीएल प्रबंधक को कोई मतलब नहीं है उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया हालांकि कुछ वर्षों पूर्व जेबीएनएल का कार्य भूली में जोर शोर से चल रही थी पर ना जाने किस प्रतिनिधि की नजर उस पर लग गई और अचानक जेवीवीएनएल का कार्य को ठप कर दिया गया

वहीं सूत्रों के अनुसार कुछ वर्ष पहले भूली की जनता की ओर से

कुछ वर्ष पहले भूली धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन भी किया गया

वही भूली के लोगों का कहना है कुछ वर्ष पहले अत्यधिक पावर कट व लो वोल्टेज की समस्या से परेशान भूली ए ब्लॉक को लोगों ने धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिससे सुबह करीब 7:00 से 9:00 तक करीब 2 घंटे तक वाहनों की आवागमन पूरी तरह बाधित रहा वही भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार दल बल के साथ पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया मगर यह आश्वासन वादों का देर बन कर रह गया !

यहां तक हमारे जनप्रतिनिधि सांसद पीएम सिंह भी नदारद दिखे

भूली के जनता का कहना है कि कुछ वर्ष पहले जनप्रतिनिधि होने के नाते धनबाद सांसद पीएन सिंह से जब मिलने गए तो करीब उनके आवास में 1 घंटे बैठे रहे हैं लेकिन उन्होंने हमारी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया वही लोगों का कहना है की जनता का प्रतिनिधि अगर जनता का फरियाद नहीं सुनेंगे तो कौन सुनेगा वही बीसीसीएल प्रबंधन का कहना यह भी है की भूली में 3 से 6 घंटे बिजली आपूर्ति कर सकेंगे!

वही भूली के लोगों का कहना है कि एक बार फिर नगर निगम चुनावी बिगुल बज चुकी है और सभी पार्षद पद प्रत्याशी और प्रतिनिधि अपने-अपने खोखले दावे की पेंच बना चुके हैं अब देखना है पार्षद प्रत्याशी किस तरह का दांव पेंच भोली भाली जनता पर फेंकते हैं और फिर उस राजनीति का शिकार एक बार फिर जनता को भोगना पड़ेगा!

वार्ड 16 के पार्षद प्रत्याशी कैलाश गुप्ता का खोखले वादे

वार्ड 16 के पार्षद प्रत्याशी कैलाश गुप्ता का खोखले वादे आज सोशल मीडिया के माध्यम से वार्ड 16 पार्षद प्रत्याशी कैलाश गुप्ता अपनी खोखली वादे को फिर से दर्शाया!

कैलाश गुप्ता का कहना है कि भूली की सड़क पानी तथा बिजली संकट को दूर करना है तो परिवर्तन जरूरी है तो मैं यह कहना चाहता हूं कि वैसे कितने लोगों को भूली की जनता ने परिवर्तन किया है परंतु परिणाम क्या निकला फिर वही लालटेन युग अंधेरा वहीं टूटी फूटी सड़कें, साइकिल पर लादा गैलन जो लंबी दूरी तय करके अपने परिवार का प्यास बुझाते हुए ऐसे नाजारे अक्सर दिख जाएगी हमारे श्रमिक नगरी भूली में ! साहब !

नगर निगम के चुनाव नजदीक आ रही है इसलिए पार्षद प्रत्याशी कैलाश गुप्ता खोखले वादे करने में जुट गए

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *