हजारीबाग रोड/(संवाददाता:लक्ष्मी नारायण पांडेय) स्टेशन रोड सरिया स्थित सब्जी की एक दुकान में बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रूपए नगद समेत कुछ सब्जी की चोरी कर ली।इस संबंध में भुक्तभोगी अजीत मोदी ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह शाम को दुकान बंद कर अपना घर चला गया।सुबह लगभग छ:बजे जब अपनी दुकान खोलने आया तो देखा की दुकान का दोनों ताला टूटा हुआ तथा शट्टर उठा हुआ था।जब अंदर गया तो देखा कि दुकान के गले में रखा हुआ लगभग ₹32000 गायब था।कुछ हरी सब्जियां भी नहीं थी।इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर सरिया पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
Categories: