धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। झरिया कोयला अंचल वीर अब्दुल हमीद जयंती मनाई गई। कार्यक्रम झरिया स्थित शमशेर नगर शहीद चौक के समीप मनाई गई। यह कार्यक्रम 1965 भारत पाक जंग के अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद जी का 88 वा जयंती मनाई गई। समारोह पहुंचे मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश महासचिव मोहम्मद करीम अंसारी ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि करते हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता उनसे नौजवानों को सीख लेना चाहिए हमारे वतन हिंदुस्तान के लिए उन्होंने कुर्बानी दिए। इस मौके पर वीर अब्दुल हमीद फौंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव
साने रहमत उनकी तस्वीर पर माला अर्पण करें श्रद्धांजलि दी गई। जयंती समारोह के संचालन वीर अब्दुल हमीद फौंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष केसर साहब ने किया। श्री साहब ने बताया कि आज देश में महापुरुष वीर अब्दुल हमीद की जयंती मनाई जा रही है। आज उनकी विकास कमी है केंद्र तथा राज्य सरकार को चाहिए की अब्दुल हमीद फाउंडेशन का विकास किया जाए। इस मौके पर मुख्य रूप से समीम इदरीसी आफताब आलम मोहम्मद फिरोज मोहम्मद मिस्टर के अलावा मोहम्मद सलीम मुख्य रूप से भाग लिए।