सरगुजा/(संवाददाता : अभिषेक शावल) सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लॉक के मंगरैलगढ़ स्थित आदिशक्ति माँ मंगरैलगढ़ीन मंदिर में चोरों ने धावा बोला है और मंदिर परिसर का ताला तोड़ते हुए यहाँ चोरों ने मंदिर के दान पेटी से नकदी रकम और माता का 2 नग सोने का छत्र पार किया है जिसके बाद से मंदिर समिति में हड़कंप मचा हुआ है वहीं मंदिर समिति के पदाधिकारियों सहित मंदिर में पूजापाठ कराने वालें बैगा ने मामलें की लिखित शिकायत सीतापुर पुलिस थाने दर्ज कराई है और मामलें में अज्ञात चोरों की पतासाजी करते हुए अज्ञात चोरों की जल्द गिरफ्तारी की माँग की है आपको बता दे कि सीतापुर ब्लॉक से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मंगरैलगढ़ नामक जगह पर मांड नदी के किनारें माँ आदिशक्ति मंगरैलगढ़ीन का मंदिर है जहाँ चोरों ने मंदिर में रात होते ही मंदिर को सुना पाकर धावा बोला और दानपेटी को तोड़ते हुए केवल 2 नग सोने का छत्र पार किया है बाकि अन्य चांदी के छत्रों को चोरों ने छोड़ दिया है,,,वहीं मंदिर समिति के अध्यक्ष ललन गुप्ता का कहना है कि मंदिर के दानपेटी को पिछले 2 नवरात्रों से नहीं खोला गया था जिसमें भक्तों द्वारा दान किए नकदी रकम थे और 2 नग सोने के छत्र को भी चोरों ने पार किया है लेकिन बाकी अन्य चांदी के छत्र जस के तस पड़े हुए है जिससे यह स्पष्ट होता है कि चोरों ने योजना बनाकर घटना कारित किया है और चोर मंदिर का अच्छा जानकार है इसलिए उसने बड़ी शातिराना तरीकें से घटना कारित किया है और चोर आसपास का ही है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तारी की माँग मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा सीतापुर पुलिस से की जा रहीं है,,,वहीं मामलें में सीतापुर पुलिस ने घटना कारित करने वालें अज्ञात चोरों की पतासाजी मुखबिर तैनात करते हुए शुरू कर दी है।