सुरजपुर/(संवाददाता : अभिषेक शावल) सुरजपुर जिले के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कोरोना को जिले से खत्म करने और तीसरी लहर को देखते हुए लोगो से साथ देने की अपील की थी उसका असर दिखने लगा कई सामाजिक संगठन और विभाग के लोगों ने सहयोग के लिए बढ़या हाथ ।
कोरोना काल के दौर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना प्रशासन के लिए चुनौती नजर आ रहा था,,जहा जिले भर में स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोतरी हो तो वही लोगो को कोरोना काल मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए इसको देखते हुए प्रशासन ने सहयोग की अपील किया था,ऐसे में कृषि विभाग समेत जिले भर के विभिन्न विभागों के द्वारा 55 लाख रुपए की सहयोग राशि जीवनदीप समिति को ढ़ी गयी,,तो वही जिले भर के विभिन्न सामाजिक संगठन दौरा भी सहयोग के लिए आगे आई और साहू समाज समेत दर्जन भर सामाजिक संगठनों द्वारा 18 लाख रुपये की सहयोग राशि कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के माध्यम से जीवनदीप समित को दिया गया ,,जिससे जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके।
कोरोना काल के दौर में लोग एक दूसरे के सहयोग के लिए सामने आ रहे है,,ऐसे में साहू समाज के जिला अध्यक्ष जोखन साहू ने बताया कि आने वाले दिनों में भी सहयोग की आवश्यकता प्रशासन को होगी तो समाज फिर से मदद के लिए तैयार रहेगा,और हम सब को मिलकर कोरोना से जंग जितना है ।
बहरहाल कोरोना काल के विषम परिस्थिति में लोग सकारात्मक सोच के साथ सहयोग के लिए सामने आ रहे है और जिले के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शासकीय विभागों के साथ सामाजिक संगठनों का सहयोग आने वाले वक्त में कोरोना के इस दौर को खत्म करने में कारगर साबित होगा ।