झारखंड में मोबाइल वैन से कोरोना की जांच शीघ्र होगी शुरू

0 Comments

सिंदरी/(संवाददाता : सिद्धार्थ पाण्डेय) झारखंड में तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को विभिन्न स्रोतों से मिले उपकरणों को जिलों को उपलब्ध कराया गया है. जिलों को 480 बेड और 480 ऑक्सीजन सिलिंडर बांटे गये, हर जिलों को 20-20 मेडिकल बेड और ऑक्सीजन सिलिंडर दिये गये हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 200 पल्स ऑक्सीमीटर और 1000 डिजिटल थर्मामीटर भी दिये गये हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल वैन के जरिये जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
आदेश में बताया गया है कि सरकार का जेआइटीएम संस्था के साथ एमओयू हुआ है, संस्था की चार मोबाइल टेस्टिंग वैन रांची पहुंच चुकी है। राजधानी रांची में एक सप्ताह के अंदर इसका उपयोग होने लगेगा। वहीं, प्रत्येक जिला में एक नोडल पदाधिकारी बना कर स्थान चिह्नित करने को कहा गया है, जहां विशेष जांच शिविर लगा कर मोबाइल वैन से लोगों की कोरोना जांच की जायेगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *