आउटसोर्सिंग में प्रभावितो को सौ प्रतिशत नौकरी में हिस्सेदारी देना होगा : इम्तियाज़ अहमद

0 Comments

लोयाबाद / लोयाबाद आउटसोर्सिंग में नियोजन व मुआवजे को लेकर गुरुवार को पुर्व मंत्री जलेश्वर महतो के दूसरा गुट सामने आए है। अगुवाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इम्तियाज अहमद व नीलू चौहान ने करते हुए कहा की कनकनी में राम अवतार औऱ हिलटॉप आउटसोर्सिंग 22/12 तेतुलमुड़ी में आने वाली है नई आउटसोर्सिंग में बेरोजगार युवकों को नोकरी देनी होगी इसके लिए ग्रमीणों ने कमर कस ली है। झारखंड में सरकार बदल गयी।अब आउटसोर्सिंग कम्पनी भी अपना मिजाज बदल लें।पहले जैसा गुंडों और लठैतो के बल पर जबरन काम चालू करने का इरादा बनाया तो उसका मुहतोड़ जवाब कांग्रेस पार्टी और यहां के ग्रामीण मिलकर देने के लिए सक्षम है।प्रेसवार्ता में महिलाओं एवम ग्रामीण युवाओं ने भी हिस्सा लिया, दोनो ने कहा कि परियोजना चलाने का हम विरोधी नही हैं।लेकिन यहां के सभी लोगो को एक साथ विस्थापन के तहत बसाया जाए।तब तक पानी बिजली और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराए। इम्तियाज और नीलू ने कहा प्रभावितो को सौ प्रतिशत नौकरी में हिस्सेदारी देना होगा।

कम्पनी पहले जलेश्वर महतो से वार्ता कर नियोजन और विस्थापन का समस्या का समाधान करें:-इम्तियाज व नीलू

इम्तियाज ने कहा कि कम्पनी को यहां सबसे पहले हमारे सर्वमान्य नेता जलेश्वर महतो से वार्ता कर समस्याओं का सामाधान करे,अन्यथा यहां कम्पनी चलने नही दिया जाएगा।

प्रेसवार्ता में कनकनी के ग्रमीण

नीलू चौहान संजू पांडेय, टिंकू अहमद, राजा यादव, सूरज मंडल, हीरा भुइया,अरुण भुइँया, बैजू विष्वकर्मा, गुड्डू भुइयां,दीपक सिंह, राहुल भुइयां, पवन रविदास,अजूबा भुइँया, संभु भुइयां ,रवि यादव, सरफराज खान, पुष्पा देवी, बेबी देवी, कुंती देवी,बलकेशिया देवी, फुला देवी, सुमन देवी, फुचुन देवी, मंजू देवी,आदि मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *