धनबाद /(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) शहर के हीरापुर, रणधीर वर्मा चौक, बैंकमोड़, गोल बिल्डिंग तथा धनबाद के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थानीय थाना के साथ जांच अभियान चलाया गया। जिसमें बिना मास्क और बिना हेलमेट चालक को मौके पर जुर्माना वसूला जा रहा है।वही मीडिया को पुलिस ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार वैसे वाहन की जांच की जा रही है। जो बिना हेलमेट और बिना मास्क से चलने वाले वाहन को जुर्माना वसूला जा रहा है तथा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि बिना मास्क और बिना हेलमेट का ना चले करोना अभी कम ना हुई है।ऐसे में लोग बिना मास्क के ड्राइविंग कर रहे हैं. उन्हें जांच कर जागरूक तथा हिदायत दी जा रही है। वही मौके पर ब्लैक फिलिप यानी काला शीशा लगाए और ऑटो में ज्यादा यात्री लेकर जा रहे. ऐसे लोगों से पुलिस ने ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला गया।